परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में दबंगई दिखाते हुए एक व्यक्ति ने अपने जमीन से गुजरने वाले बिजली के तार को काट दिया। इस घटना के बाद लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। सप्लाई ठप होने से लोग भीषण गर्मी में परेशान हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली कंपनी से लेकर थाने को लिखित आवेदन देकर की। शिकायत के बाद विभाग के अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुचीं। लेकिन उन्हें बिना सप्लाई चालू किए ही लौटना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार पचरुखी गांव के एक टोले में उसी गांव के लक्ष्मण साह ने चार दिन पहले तार काट दी। इससे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। सप्लाई नहीं चालू होने से लोगों में बिजली कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा है। लोग सब स्टेशन का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। इस मामले में लक्ष्मण साह का कहना है कि बिजली नहीं रहने के चलते उनके घर की ढ़लाई नहीं हो रही है। भविष्य में भी उनके परिवार के साथ अनहोनी की आशंका है। बिजली कंपनी को कोई रास्ता निकालना चाहिए। जेई रंजीत कुमार देव ने बताया कि मामले को गम्भीरता से लिया गया है। जल्द ही बिजली की सप्लाई चालू कर दी जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बिजली के तार काट देने से दर्जनों घर में सप्लाई बंद
विज्ञापन