डॉ. राजेंद्र बाबू ने किया आधुनिक भारत का निर्माण

0
dr. rajendra parsad

परवेज अख्तर/सिवान : गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पैतृक निवास जीरादेई में गुरुवार को देशरत्न की 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई।उसके बाद भी उनके पूण्य तिथि को राजकीय सम्मान न मिलना दुर्भाग्य की बात है। देश के प्रथम राष्ट्रपति की स्मृति में कुछ पल का मौन भी रखा गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, मुखिया खुर्शेद आलम, संजय सिंह, रामेश्वर सिंह, उपमुखिया राजेश सिंह, प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, मनोरंजन सिंह, राजद नेता सत्येंद्र मिश्रा, शम्भू सिंह, संजय शुक्ल आदि उपस्थित थे।वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित राजेन्द्र स्मृति पार्क में बने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो कर बिहार को गौरवान्वित किया। माल्यार्पण करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, अनिल पटेल, प्रवक्ता उमेश कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, श्रीभगवान यादव, रमाकांत चौधरी, सत्यनारायण ठाकुर, कुणाल आनंद, मनोज कुमार यादव, नासिर हुसैन, संजय कुमार राजा, आकाश कुमार, हृदयानंद, विजय जयसवाल, प्रेम कुमार, रमाकांत यादव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali