गोपालगंज व कुशीनगर के बीच पहला सेमीफाइनल आज
गोपालगंज: जिले के पंचदेवरी हाइस्कूल के खेल मैदान में 17 जनवरी से चल रहे डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी क्रिकेट प्रतियोगिता 2021 का अंतिम लीग मैच मैरवा व डीएसटी क्लब बहेरवा के बीच खेला गया.दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बहेरवा की टीम ने मैरवा को 22 रनों से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. खेल शुरू होने से पहले इसका उदघाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी वीरेंद्र राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीएसटी क्लब बहेरवा की टीम निर्धारित 14 ओवर में ऑल आउट होकर 158 रनों का लक्ष्य मैरवा टीम के सामने रखी. जवाब में खेलने उतरी मैरवा की टीम 136 रनों पर ही सिमट गयी.डीएसटी क्लब बहेरवा की टीम ने बेहतर गेंदबाजी व फील्डिंग की.निर्णायक मंडली द्वारा यह टीम 22 रनों से विजयी घोषित की गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैरवा टीम के खिलाड़ी रंजीत कुमार को दिया गया.रंजीत ने शानदार बल्लेबाजी की.30 गेंद में 67 रन बनाया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच गोपालगंज व कुशीनगर के बीच खेला जायेगा. मौके पर भाजपा नेता जगदंबा राम,संदेश पांडेय,नवनीत मिश्र,धनंजय यादव,दीपक वर्णवाल,अमरेंद्र ठाकुर,शिवम मिश्र,आशुतोष गोस्वामी,विपिन बिहारी मिश्र आदि मौजूद थे.