परवेज अख्तर/सिवान : जिले में दिन प्रतिदिन जलस्तर में गिरावट के कारण लोगों के बीच पानी की समस्या गंभीर बनती जा रही है। चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण पेयजल का संकट गहराता जा रहा है। इस कारण नगर के 75 प्रतिशत परिवार को पेयजल के लिए बोतलबंद पानी का सहारा लेना पड़ रहा है। उच्च वर्ग के लोगों के घरों में आरओ की व्यवस्था है, लेकिन निम्न वर्ग के लोग पानी के लिए जहां-तहां भटक रहे है। लोगों की माने तो चापाकल से पानी नहीं निकलने के कारण मजबूरन प्यास बुझाने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। नगर क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य पूरा नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। नगर के कई वार्डों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में जल का स्तर 9 इंच कम हुआ है। वार्ड संख्या 31 में पेयजल की किल्लत होने के बाद नगर परिषद प्रशासन द्वारा पानी के टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराई जा रही है।
टैंक से हो रही पेयजल की आपूर्ति
विज्ञापन