छपरा: संरक्षित रेल परिवहन यात्रियों की सुरक्षा तथा संरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय ने 12 मई,2022 गुरुवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ छपरा ग्रामीण से छपरा जं लगभग 8.10 किमी तक पैदल चलकर इस खण्ड के रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण किया । छपरा-टेकनिवास रेल खण्ड का पुश ट्रॉली से निरीक्षण तथा मंडल पर अधिकाधिक पारम्परिक एवं गैर-पारम्परिक माल लदान को आकर्षित करने हेतु छपरा ग्रामीण एवं गौतमस्थान स्टेशनों के गुड्स शेड का निरीक्षण किया।
छपरा ग्रामीण से छपरा जंक्शन रेल खण्ड के पैदल निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड तथा स्टेशन के पॉइंट सं 218 a, 217a, 216a का पॉइंट क्रासिंग बॉडी का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने समपार सं 39 सी का सेफ्टी निरीक्षण किया तथा स्टेशनों एवं समपार फाटकों पर पेयजल की आपूर्ति व गुडवत्ता का परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंनो छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं छपरा कचहरी स्टेशन के पैनलों समेत विभिन्न रिकॉर्डों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित को निर्देश दिया। उन्होंने छपरा ग्रामीण गुड्स शेड में रोड एक्सटेंशन बनाकर दोनो तरफ से ट्रकों को आने जाने की सुविधा देने,शेड में व्यापारियों की सुविधा हेतु सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबन्धक ने आज के अपने पैदल निरीक्षण के दौरान सभी पॉइंट्स क्रॉसिंग, स्विच एक्सटेंसन जॉइन्ट,ग्लूड जॉइंट्स,समपार फाटक,पीने के पानी, पैसेंजर्स एरिया, ट्रेन पासिंग,ब्लॉक हट और रख-रखाव एवं सेफ्टी पर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने पुश ट्रॉली द्वारा छपरा जंक्शन -टेकनिवास-कोपासमहोता रेल खण्ड का निरीक्षण कर ट्रैक की संरक्षा परखी । इन स्टेशनों पर उन्होंने परिचलनिक व्यवस्थाओं में संरक्षा,क्रैंक हैण्डिल रजिस्टर,रिले रूम की चाभी रिकार्ड,पॉइंट्स एण्ड क्रॉसिंग रजिस्टर,अनुरक्षण रजिस्टर,ऑपरेशन कैंसिलेशन वीडर काउंटर काउंट,स्टेशन पैनल एवं संरक्षा से जुड़े विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया ।
अपने निरीक्षण के दौरान उन्होने छपरा ग्रामीण,छपरा कचहरी,टेकनिवास स्टेशनों की परिचलनिक व्यवस्था, साफ-सफाई, यात्री सुख सुविधाएँ- प्रतीक्षालय, यात्री आरक्षण केंद्र ,अनारक्षित टिकट काउंटर, सामान्य यात्री हाल, गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को दिशा निर्देश दिया । निरीक्षण के दूसरे चरण में श्री रामाश्रय पाण्डेय सड़क मार्ग से अधिकारियों समेत गौतम स्थान स्टेशन पहुँचे थे। मंडल रेल प्रबंधक ने गौतमस्थान रेलवे स्टेशन, पार्सल कार्यलय,मालगोदाम एवं गुड्स शेड का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर व्यापार समूहों एवं उद्योगों के साथ समन्वय स्थापित कर माल यातायात को रेल परिवहन सुविधा की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया । इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों एवं व्यापार समूहों की मांग के अनुरूप माल परिवहन को सुगम बनाने हेतु कई सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया ।