परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लकड़ी कुरान टोला नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय से नदारद होकर गोपालगंज जिले के महम्मदपुर बाजार में रविवार की रात करीब आठ बजे शराब के नशे में मिले। उन्हें गिरे अवस्था में देख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। तभी उस रास्ते से गुजर रहे गोपालगंज के डीएसपी नीरज कुमार की नजर पड़ी तो उन्होंने महम्मदपुर थानाध्यक्ष को जानकारी देकर उक्त शराबी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करा दिया गया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान नबीगंज बाजार निवासी और लकड़ी कुरान टोला नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक दयाशंकर प्रसाद उर्फ भुलाई के रूप में होने के बाद थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने उनके विरुद्ध प्राथमिकी कांड सं. 179/18 दर्ज कर सोमवार की दोपहर गोपालगंज भेज दिया है। बीईओ विनय शंकर दुबे और बीआरपी बीरबल सिंह ने बताया कि ऐसे प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय में प्रतिवेदन भेजा जाएगा। वहीं जनप्रतिनिधियों में बीडीसी मो. नूर महम्मद, देवनाथ प्रसाद, छोटे हुसैन,पूर्व सरपंच कलाम हुसैन, पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह, हरेंद्र सिंह, श्रीकांत यादव, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, मौलाना साबिर हुसैन, चंद्रशेखर सिंह आदि ने नशे में धुत्त रहने वाले अन्य शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला पार्षद सह लोक समिति के संयोजक रामायण सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं करती है तो उनके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।
नशे में धुत प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, जेल
विज्ञापन