नई दिल्ली: ऑनलाइन डेस्क। DU Exam Form 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के विभिन्न संकायों, विभाग और सम्बद्ध कॉलेजों में अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट–ग्रेजुएट और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए पहले सेमेस्टर के सभी स्टूडेंट्स को अपने परीक्षा फॉर्म 28 फरवरी तक भरने होंगे। डीयू ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न कोर्स यूजी, पीजी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए बुधवार, 17 फरवरी 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया है। डीयू नोटिफिकेशन के अनुसार स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, du.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। डीयू नोटिस के अनुसार स्टूडेंट्स द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने के बाद सम्बन्धित कॉलेजों को 5 मार्च 2021 तक कन्फर्मेशन एवं वेरीफिकेशन करना होगा।
सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस के लिए परीक्षा फॉर्म 26 फरवरी तक
यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस के साथ ही साथ डीयू ने विभिन्न सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, इंटेंसिव एडवांस्ड डिप्लोमा, आदि कोर्सेस के लिए भी परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख घोषित कर दी है। इन पाठ्यक्रमों के छात्रों को 26 फरवरी 2021 तक परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर लेने होंगे, जबकि सम्बन्धित कॉलेजों को 5 मार्च तक वेरीफिकेशन एवं कन्फर्मेशन करना होगा।
यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस की परीक्षाएं मार्च में, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस की अप्रैल में
दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने नोटिस में यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस की पहले सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 के दौरान किया जाने की घोषणा की है। इसी प्रक्रार, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल 2021 में किया जाना है। हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न कोर्सेस की विषयवार परीक्षा तारीखों की घोषणा अभी नहीं की है। माना जा रहा है कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में डीयू एग्जाम टाईम-टेबल 2021 जारी कर दिया जाए।