परवेज अख्तर/सिवान:- बुधवार को सड़क निर्माण को लेकर मोहल्लेवासी और रामजानकी मंदिर समिति के बीच विवाद हो गया। सूचना पर नगर थाना, सीओ दाहा नदी पूल के बगल बना रहे सड़क निर्माण स्थल पर पहुंच गए और प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद काम को बंद करा दिया गया। मामले में बताया जाता है कि शास्त्री नगर से दाहा नदी के किनारे दस फीट का सड़क निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर रामजानकी मंदिर के सचिव अरुण त्रिपाठी ने आपत्ति जताई और काम का विरोध कर दिया। इसके बाद मोहल्लेवासी वहां पहुंचे और रामजानकी मंदिर के सचिव द्वारा लगाए गए रोक को गलत बताया। इस बात की सूचना जैसे ही नगर थाना सहित अन्य को मिली सभी वहां पहुंच गए और मामले के निपटारे में लग गए। सचिव का कहना था कि मामला हाईकोर्ट में है और कार्य कराया जा रहा है। इस पर सीओ ने बताया कि एसडीओ से अनुमति मिलने के बाद कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। मापी कराने के बाद ही अब आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में एसडीएम अमर समीर ने बताया कि उक्त स्थल पर दो कार्य जिसमें छठ घाट और सड़क निर्माण शामिल हैं उसे कराया जा रहा है। इसमें मंदिर समिति द्वारा छठ घाट पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई लेकिन सड़क निर्माण पर मंदिर समिति को आपत्ति है। इसलिए सड़क कार्य निर्माण को रोक दिया गया है। सीओ को आदेश दिया गया है कि मापी करा कर भूमि की पड़ताल कर ले उसके बाद काम को आगे बढ़ाए। बता दें कि मापी गुरुवार को होगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सड़क निर्माण को लेकर हुआ विवाद, एसडीएम ने कराई काम बंद
विज्ञापन