परवेज अख्तर/सीवान:- बीते 12 मार्च को जिले के बड़हरिया बीडीओ एवं प्रखंड प्रमुख और उनके समर्थकों संग हुई मारपीट के मामले को लेकर बुधवार को विधान पार्षद टुन्ना पांडेय के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों ने एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना में प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद, जिला पार्षद समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। धरने को संबोधित करते हुए विधान पार्षद पांडेय ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए सदैव तैयार हूं। इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो गर्व महसूस करूंगा। उन्होंने कहा कि महिला प्रतिनिधियों की रक्षा, महिलाओं की रक्षा के लिए सारे प्रतिनिधि वचन बद्ध हैं। उन्होंने कहा कि बडहरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा द्वारा जो महिला प्रमुख एवं उनके समर्थकों पर अमानवीय व्यवहार किया गया है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जब तक उक्त बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तथा न्याय मिलता आंदोलन चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि बीडीओ द्वारा हमारे अधिकार का हनन किया गया है जिसे हम सभी प्रतिनिधि बर्दाश्त नहीं करेंगे। सभा का संचालन नबी हुसैन बेचू भाई ने किया। इस मौके पर एहतेशामुल हक सिद्दीकी,डॉ. सरफराज, मुस्ताक अहमद, शंकर भगवान सिंह, उपमुखिया शंकर यादव, सुशील कुमार, मुखिया जगलाल, आमशा खातून, रेहाना खातून, जमीला खातून, जोन देवी,कुंती देवी, पवन कुमार सिंह, विजय कुमार साह,सीतम देवी, कलावती देवी, सिंगारी देवी, कलिमा, हुश्नतारा, खातून, रीता देवी, बसंती देवी, बबीता देवी, जुबैदा खातून, रौशन तारा, सुजीत कुमार, उपमुखिया उमेश सिंह, वार्ड सदस्य हरेराम सिंह, ललन साह, मंसूर आलम, राजकिशोर मांझी, नसीरुद्दीन खान सहित सैकड़ों वार्ड सदस्य मौजूद थे।
एमएलसी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने दिया धरना
विज्ञापन