डॉक्टरों की प्रयास से किशोर की बच्ची जान, सिर में लगी थी गोली

0

बेगूसराय: के सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक 13 वर्षीय किशोर की सिर से गोली निकालकर उसकी जान बचा ली। अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीज को मिले जीवन दान से परिजनों को जहां लाखों रुपए की बचत हुई। वहीं डॉक्टर के इस सराहनीय कदम को देखकर चौक चौराहे पर जोर शोर से चर्चा का विषय बन गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना जिला खगड़िया के सहायक थाना बहादुरपुर इलाके की बताई जा रही है। जहां जख्मी की पहचान वार्ड संख्या 2 के रहने वाले रामकुमार केशरी के 13 वर्षीय पुत्र श्याम मुरारी के रूप में हुई है। वहीं इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर आरोपियों ने श्याम के सिर पर गोली मारी दी, जिसके बाद उसके हमने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र बखरी ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया था।

वहीं सदर अस्पताल बेगूसराय के डॉक्टर अखिलेश कुमार ने बारीकी से इलाज करते हुए ऑपरेशन कर किशोर के सिर से गोली निकाल कर न सिर्फ अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाया बल्कि पीड़ित परिवार को होने वाले लाखों रुपए के खर्च से भी मुक्ति दिलाई है। इस दौरान सदर अस्पताल में कार्यरत डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि बच्चे के सिर में गोली मारी गई थी जिसे ऑपरेशन कर गोली बाहर निकाल दी गई है और मरीज खतरे से बाहर है। फिलहाल गोली से घायल किशोर सदर अस्पताल में इलाजरत बताया जा रहा है।