शाहजहांपुर स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले मैरवा से गायब चिकित्सक

0
behosh

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयपुर मोड़ स्थित श्री साईं चिकित्सालय के एक चिकित्सक के गायब होने के महज सोलह घंटे बाद शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में जीआरपी को मिले। चिकित्सक के परिजनों ने उनके अपहरण किये जाने की आशंका व्यक्त की थी। सूचना मिलते ही उनके परिजन वहां रवाना हो गए। शाहजहांपुर जीआरपी जांच में जुटी है कि चिकित्सक कैसे वहां पहुंचे और किसने उन्हें बेहोश किया। डॉ. उपेंद्र कुमार यादव फोन पर काॅल आने के बाद क्लीनिक से गए,लेकिन वापस नहीं लौटने और फोन स्विच ऑफ बताने पर उनके अपहरण की चर्चा तेज हो गई। इसकी सूचना मैरवा थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बताते हैं कि श्री साईं चिकित्सालय विजयपुर मोड़ के चिकित्सक फरछुआ निवासी डॉ. उपेंद्र कुमार यादव को किसी ने शनिवार की देर शाम फोन कर बुलाया। पहले उन्होंने कॉल करने वाले को क्लीनिक पर आने को कहा, लेकिन कुछ देर के बाद बगल में दवा की दुकान चला रहे हो अपने भाई को क्लीनिक पर बैठने को कह कर चले गए। कुछ ही देर के बाद एक मरीज इलाज के लिए पहुंचा। चिकित्सक के भाई ने उन्हें फोन किया, लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ था। काफी कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका। उन्होंने इसकी सूचना घर के लोगों को दी। मित्रों के मोबाइल पर भी फोन कर उनके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिल सका। देखते ही देखते अपहरण हो जाने की चर्चा होने लगी। इसकी सूचना मिलते ही वहां मुड़ियारी मुखिया अजय चौहान और अकोल्ही के पूर्व मुखिया हरेंद्र सिंह पटेल समेत काफी संख्या में लोग क्लीनिक पर एकत्रित हो गए। इसकी सूचना मैरवा थाना को दी गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला वहां पहुंचे। उन्होंने मौजूद लोगों से पूछताछ की। सोमवार की सुबह 7.25 में डॉ. उपेंद्र कुमार यादव के मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज उनके कुछ मित्रों के पास आया,जिससे हलचल मच गई। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। करीब 9 बजे किसी ने फोन कर बताया कि जिस मोबाइल से बात हो रही है। वह व्यक्ति बेहोशी की हालत में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर है।अनुरोध करने पर कुछ देर में उस व्यक्ति ने जीआरपी से बात कराई। डॉ. उपेंद्र कुमार यादव की पहचान हुई। जीआरपी ने मैरवा थाना को भी इसकी सूचना दी। परिजन उन्हें लाने के लिए शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए हैं। उधर मैरवा थानाध्यक्ष ने कहा है कि डॉ. उपेंद्र कुमार यादव जीआरपी को बेहोशी की हालत मे मिले हैं। उनसे बातचीत के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और पूरी घटनाक्रम से पर्दा उठ सकेगा। पुलिस इसके अलावा दूसरे पहलू पर भी जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali