परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप गांव के टेघड़ा टोला में जमीनी विवाद में हो रहे पंचायती के दौरान भतीजे ने चाचा को चाकू मारकर घायल कर दिया. घायलावस्था में चाचा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक देख पटना रेफर कर दिया गया. घायल चाचा दो दिन पहले ही विदेश से घर आये थे. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि टेघड़ा टोला निवासी वकील अहमद का पुत्र आबिद अहमद का जमीनी विवाद उनके भतीजे फरहान से चल रहा था. मंगलवार को जमीनी विवाद को ले पंचायत बुलायी गयी थी. पंचायत में आबिद अहमद व उनके भाई रईस मियां का पुत्र फरहान मियां भी मौजूद था. अभी पंचायती चल ही रही थी कि आबिद का भतीजा फरहान मौके पर पहुंचा और चाकू से वार कर आबिद को घायल कर दिया. फरहान ने जान से मारने की नियत से आबिद के सिर, हाथ सहित तीन जगहों पर चाकू से हमला किया था. इधर गंभीर रुप से घायल आबिद को घरवालों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने पटना के लिए रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सराय ओपी थाना के थानाध्यक्ष गोपाल पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. इसके बाद हमलावर भतीजे फरहान को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि घायल आबिद दो दिन पहले ही विदेश से घर आया था. घटना के बाद आबिद के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.परिजन आबिद के सकुशल होने की कामना कर रहे थे।
पंचायती के दौरान भतीजे ने चाचा को चाकू से वार कर किया घायल
विज्ञापन