परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी बाजार में गुरुवर की शाम वाहन व शराब जांच के दौरान दबंगों ने चौकीदार की पिटाई कर दी। इस मामले में चौकीदार पचपकड़िया निवासी जुनैद अली के बयान पर थाने में प्राथमिकी की गई है। इस मामले में पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। गिरफ्तार लोगों में मोहम्मदपुर बलुआ टोला निवासी सूर्यनारायण प्रसाद सिंह और उनके पुत्र जयप्रकाश प्रसाद सिंह, राहुल कुमार तथा अनुज कुमार सिंह शामिल हैं।जानकारी के अनुसार जीबी नगर के पकड़ी बाजार में शराब को लेकर वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान दबंगों ने चौकीदार जुनेद अली की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की जिससे वे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर इलाज चल रहा है।
घायल चौकीदार के बयान पर थाना में मोहम्मदपुर बलुआ टोला निवासी सूर्यनारायण प्रसाद सिंह और उनके पुत्र जयप्रकाश प्रसाद सिंह, राहुल कुमार तथा अनुज कुमार सिंह को नामजद किया गया है। चौकीदार ने अपने बयान में कहा है कि मैं जब पकड़ी बाजार में वाहन जांच के दौरान शराब की जांच कर रहा था तभी अनुज कुमार सिंह बाइक से वहां पहुंचे और जब हम उनकी डिक्की जांच करने लगे तो वह मेरे साथ उलझ गए और मारपीट करने लगे। किसी तरह लोगों ने समझा-बुझा कर शांत करा दिया। इसके बाद पुनः उपरोक्त लोग हाकी स्टीक और लाठी डंडे से लैस होकर आकर मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा नामजद आरोपित सूर्यनारायण प्रसाद सिंह और उनके पुत्र जयप्रकाश प्रसाद सिंह, राहुल कुमार तथा अनुज कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट के नामजद चार आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।