परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर के एक मजदूर की मस्कट ओमान में 30 सितंबर की रात इलाज के क्रम में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान हबीबपुर निवासी शमसुद्दीन अहमद के रूप में हुई है। स्वजनों के अनुसार मृत शमसुद्दीन का शव आने में एक सप्ताह लग सकता है। स्वजनों ने बताया कि शमसुद्दीन 2003 से ही मस्कट ओमान के अल घरबिया कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नौकरी करते थे। वहां से वापसी के बाद 2017 में फिर से मस्कट ओमान गए थे और कार्यरत थे। 23 फरवरी से उनका इलाज मस्कट ओमान के कसाब अस्पताल में चल रहा था।
इलाज के दौरान 30 सितंबर को उनकी मौत हो गई। शमसुद्दीन की पत्नी जीनत खातून ने बताया कि पति की मौत की सूचना उनके दोस्त द्वारा दी गई, लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी सूचना नहीं दी गई है। इस क्रम में कंपनी द्वारा उन्हें मात्र एक माह का ही वेतन दिया गया है। शमसुद्दीन दो भाइयों में सबसे छोटे थे। उन्हें पांच पुत्री तथा एक पुत्र है। वे दो पुत्री की शादी कर चुके हैं अन्य सभी अविवाहित हैं। इस मौके पर ग्रामीण जावेद अहमद, रामाधार यादव, मोहम्मद इस्लाम सहित अन्य ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।