परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को केआरपी वीरेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षा सेवकों की बैठक हुई। बैठक में क्षितिज बच्चों की पहचान के लिए ग्रामीण शिक्षा रजिस्टर पर 28 कॉलम भरकर सर्वे करने की जानकारी दी गई। केंद्र के पोषक क्षेत्र में नामांकित एवं अनामांकित बच्चों का सर्वे करने, प्रखंड के पकवलिया पंचायत के दो केंद्र, रुकुंदीपुर पंचायत के करमोपुर एवं बगौरा संस्कृत केंद्र को गोद लिया गया। इन केंद्रों सूचारु रूप से से संचालन करने, इसे मॉडल केंद्र बनाने, महिलाओं एवं अन्य सभी को पूर्ण सक्षार करने, केंद्रों को बेहतर संचालन करने, उपस्थिति विवरणी देने, फरवरी माह में निदेशक द्वारा केंद्रों को ग्रेडिंग तय करेगी। इसके अलावा अन्य आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में इजहार आलम, गणपत बैठा, मुरर्सत जहां, छोटेलाल बांसफोर, अनीशा खातून, इस्ततारा कजीम फातिमा, शबशन खातून, लालबाबू सिंह, कमलेश सिंह, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
शिक्षा सेवक करेंगे क्षितिज बच्चे की पहचान
विज्ञापन