परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को ड्यूटी पर तैनात जीएनएम मरीज को छोड़ चैटिंग में व्यस्त के मामले में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने संज्ञान लिया है. इस मामले में डीएम ने सीएस डा एके भट्ट को जांच का आदेश दिया हैं. सीएस द्वारा जीएनएम को शोकॉज जारी किया गया है. शोकॉज का जवाब तीन दिनों के भीतर देने का निर्देश दिया है एवं कहा गया है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर चैटिंग या कान में हेड फोन लगाकर व्यस्त होना लापरवाही दर्शाता हैं. शो-कॉज में सीएस ने पूछा है कि रविवार की दोपहर बारह बजे इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत जीएनएम का मामला गंभीर है. इस कृत्य से वार्ड में कार्यरत अन्य कर्मियों का मनोबल गिरता है. जीएनएम समय से कभी भी काम पर नहीं आती हैं.
मरीजों का उपचार करने में उनकी कोई अभिरूचि नहीं दिखती है. मरीजों के साथ व्यवहार अनुकूल नहीं है. कार्य के प्रति मरीजों व उनके परिजनों में रोष रहता है. जिसकी शिकायत कई बार मरीजों के परिजनों ने पहले भी उच्चाधिकारियों से की है. अपने सेवाकाल में मरीजों को बेहतर लाभ आमजनों को नहीं दिया है. उच्चाधिकारियों के आदेश का भी उन्होंने उल्लंघन किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि दोषी जीएनएम कार्य के प्रति लापरवाह हैं. सीएस ने बताया की मंगलवार की सुबह जीएनएम से पूछताछ भी की गई हैं. उन्होंने स्वीकार किया है की गलती हुई हैं. आगे की कार्यवाई की जा रही हैं.