- एमओ मो. कैसर अली के आवेदन पर नौतन थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
- सिवान ऑनलाइन न्यूज़ का हुआ असर
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के नौतन प्रखंड अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली विक्रेता पर खाद्यान की कालाबाजारी व वितरण में अनियमितता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।इस मामले में एमओ मो. कैसर अली के आवेदन पर नौतन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।यहां बताते चले की नौतन थाना क्षेत्र के मठिया पंचायत के मिश्र चक्र के डीलर जयप्रकाश दुबे द्वारा खाद्यान वितरण को लेकर अनियमितता से संबंधित एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।जिसे सिवान ऑन लाइन न्यूज़ द्वारा….. द्वारा बड़ी हीं प्राथमिकता पूर्वक चलाया गया था।यह खबर चलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई।जिसके बाद एसडीओ श्री राम बाबू बैठा के द्वारा उपरोक्त वायरल खबरें तथा वीडियो की सत्यापन अपने अस्तर से कराए जाने के बाद जांच उपरांत खबर तथा वायरल वीडियो सत्य पाई गई।
सत्यता की जांच के बाद उपरोक्त डीलर पर कानूनी कार्रवाई की गई।वायरल विडियो में संंबंधित विक्रेता जो उपभोक्ताओं से ना केवल प्रति यूनिट चार किलाग्राम खाद्यान देने की बात कह रहे थे,अपितु अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग कर रहे थे।जिसकी जांच एसडीओ के निर्देश पर कराई गई है।जांच के क्रम में गोदाम में गेहूं 56.8 क्विंटल तथा चावल 49.54 क्विंटल कम पाया गया था।तथा उपभाेक्ताओं से लिए दिए गए बयान और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किए जाने की बात की पुष्टि हुई।जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट है कि संबंधित विक्रेता द्वारा खाद्यान की कालाबाजारी की गई है। इस कारण गोदाम में खाद्यान कम पाया गया।