परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव में बुधवार की रात्रि घर में अकेली सो रही वृद्धा को उसके पट्टीदारों द्वारा गला दबाकर मौत के घाट उतारने का असफल प्रयास किया गया। घटना के दौरान पीड़िता के चिल्लाने पर उसके पति पहुंचे तब उसकी जान बच सकी। इस दौरान उसके मुंह से काफी मात्रा में खून आने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोहपुर निवासी रामसिंगार यादव ने बताया कि मेरी पत्नी कमला देवी (55) अपने घर में अकेली सोई थी। तभी उसके पट्टीदारों ने पूर्व के भूमि विवाद एवं भूमि हड़पने की नीयत से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतारने का प्रयास किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी किए। उसके चिल्लाने पर जब मैं पहुंचा तो सभी फरार हो गए। मेरी पत्नी के मुंह से खून निकलता देख उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। रामसिंगार यादव ने बताया कि इसके पूर्व भी मेरे साथ भी इसी तरह की घटना का अंजाम दिया गया था। पीड़िता कमला देवी ने बताया कि बुधवार की रात घर में जब मैं अकेली सोई थी तभी मेरे पट्टीदार राकेश कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव, विकास यादव तथा उपेंद्र यादव आए और मेरा गर्दन दबाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास किए। उस वक्त मेरे घर में पति को छोड़ कोई नहीं था। मेरा पुत्र क्रमश: ललन यादव, मुकेश यादव पंजाब में नौकरी करते हैं जबकि एक पुत्र राकेश यादव विदेश में रहकर नौकरी करता है। बहरहाल मामला चाहे जो हो खबर लिखे जाने तक महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। इस संबंध में जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वृद्धा की गला दबाकर मौत के घाट उतारने का प्रयास
विज्ञापन