परवेज़ अख्तर/ (सिवान) :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों में चलाई जा रही अंडा योजना शुक्रवार को भी विभिन्न विद्यालयों में नहीं देखी गई। इससे सरकार की योजना पर प्रश्नचिह्न लगता दिखाई दे रहा है। बहुत से विद्यालयों में तो बच्चे यह भी नहीं जानते है कि उन्हें शुक्रवार को अंडा एवं फल मिलता है। वहीं रविवार को मकतब एवं मदरसों में अंडा एवं फल देना है, लेकिन अधिकांश विद्यालय में यह योजना लागू होती नहीं दिख रही है। सरकार ने जब इस योजना को शुरू किया तो शुरू में विद्यालय के प्रधानाध्यपकों ने तो एक-दो सप्ताह तक इसे लागू किया, लेकिन धीरे-धीरे यह बंद हो गया। इस योजना के तहत नगर पंचायत एवं प्रखंड के प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में सप्ताह के शुक्रवार को विद्यालय में नामांकित बच्चों को अंडा देना है जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं उन्हें फल देना है। वहीं मकतब एवं मदरसा में रविवार को अंडा या फल देना है। बीईओ राजकुमार मांझी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रखंड एमडीएम प्रभारी को इसकी जांच करने का आदेश दिया है। बीईओ ने स्पष्ट कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कोताही बरतने वालों को संबंधित प्रधानाध्यपकों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विद्यालयों की जांच करेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
अधिकांश विद्यालयों में बच्चों की थाली से गायब रहा अंडा
विज्ञापन