परवेज़ अख्तर/सिवान : ईद पर्व को ले थाना परिसर में रविवार को एसडीपीओ हरीश शर्मा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ईद पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां-जहां नमाज अदा की जाएगी वहां मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई। स्वास्थय विभाग से जगह-जगह डीडीटी छिड़काव करने का निर्देश दिया गया। साथ ही ईदगाह जाने वाली सड़क की मरम्मत करने को कहा गया। बैठक में बीडीओ नंद किशोर साह, सहायक विद्युत अभियंता शकील अहमद, नपं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, पूर्व नपं अध्यक्ष नागमणि सिंह, ललन प्रसाद, वार्ड पार्षद ईश्वर पांडेय, रिजवानुलाह, नईम मियां, इनशाद आलम, जगदीश सिंह, मो. मुस्लिम, संजय सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शक्ति शरण, हरिशंकर आशीष आदि उपस्थित थे।
ईद को ले एसडीपीओ ने की शांति समिति की बैठक
विज्ञापन