कलश स्थापना के साथ श्रीकांत धाम में आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू

0

प्रवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित है श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ हैं आठ दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया। प्रथम दिन स्थानीय परिसर में अष्टभुजी मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई । जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अनुष्ठान आचार्य शैलेंद्र पांडेय द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय ने बताया कि 8 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में दुर्गा सप्तशती का संपुट पाठ किया जाएगा मंदिर के परंपरा के अनुसार नौवें दिन 51 कुंवारी कन्या का पूजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कन्या पूजन धार्मिक सामाजिक दोनों दृष्टिकोण से आवश्यक है। जब तक बेटियों का सम्मान समाज में नहीं होगा तब तक सभ्य समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। वहीं रामनवमी के दिन मंदिर परिसर में स्थित भगवान श्री राम का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा और फिर महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं पत्रकार अरविंद कुमार पांडेय सामाजिक कार्यकर्ता नीलमणि पांडेय उर्फ लाल बाबू पांडेय मैनेजर साह संदीप कुमार मनीष कुमार विकास कुमार अमृत राज पांडेय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali