परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के कशिला पंचायत के पचबेनिया पश्चिम टोला गांव में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गई, जिसमें आठ घर जलकर राख हो गए। ग्रामीण जब तक आग पर काबू पाते तब तक अनाज, कपड़ा, बिस्तर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए। अगलगी में एक बाइक, दो साइकिल व दो मवेशी भी झुलस गए। घटना के बाद पांचों परिवार के सदस्य खुले आसमान के नीचे आ गए। वहीं घर में सोए हुए आठ बच्चों को लोगों ने खिड़की तोड़कर घर से बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी लोरिक के घर खाना बनाने के दौरान आग से निकली चिंगारी ने अचानक झोपड़ी में जा गिरी, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की आठ झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। अगलगी में घर में रखे भूसा, अनाज, कपड़ा, फर्नीचर, एक बाइक, एक साइकिल दो मवेशी झुलस गए। इस घटना में करीब 10 लाख की संपत्ति होने का नुकसान है। आग इतनी तेजी से बढ़ रही थी कि एक तरफ से लोग बुझा रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ से आग की लपटें सामानों को अपने आगोश में लेती जा रही थी। आग की लपटों से दो पीपल के पेड़ भी झुलस गए हैं। किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से लगातार दो घंटा पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाया गया। घर में सोए हुए आठ बच्चों की जिंदगी नवयुवकों ने घर का खिड़की तोड़कर बचाई। आग की सूचना मिलते ही असांव थाना के एएसआई सुधीर कुमार एवं मुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन को सूचना दी तथा और दरौली बीडीओ एवं सीओ को भी सूचना दी, लेकिन सीओ प्रखंड में नहीं होने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। उनके सीआई ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि अग्निशमन समय से नहीं पहुंचा, जिसके कारण ज्यादा घर जल गए। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग पर जब काबू पा लिया गया तो अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची। अग्निपीड़ितों में पबेनिया गांव निवासी अच्छेलाल यादव, बृजा यादव, लोरिक यादव,रामचंद्र यादव, वीरबहादुर, रामनाथ यादव, शिवनाथ यादव, मुटुर माली, बिछिया कुंवर का घर शामिल। इस संबंध में दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान ने बताया कि बुधवार की सुबह घटनास्थल पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को मुआवजा दी जाएगी।
भीषण अगलगी में आठ घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान
विज्ञापन