सिवान में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 4531

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
लोगों की बढ़ती लापरवाही के कारण जिले लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही हैं। इसके बावजूद कोरोना से बचाव को लेकर लोग गंभीर नहीं हो रहे हैं। हकीकत यह है कि शहर बाजारों में लगातार भीड़ उमड़ रही है। जिले में जैसे सब कुछ सामान्य हो गया है। बाजार भी पूरी तरह से सामान्य हो गया है। शारीरिक दूरी का शायद ही कोई पालन कर रहा है। दुकानों में भीड़ देखी जा रही है। लोगों में कोरोना का डर पूरी तरह से समाप्त हो गया है। गौरतलब है कि कोरोना को लेकर अभी तक किसी प्रकार का वैक्सीन नहीं बना है। मास्क की कोरोना से बचाव का मात्र विकल्प है। बावजूद लोग बिना मास्क के बाहर घूम रहे हैं। जिले में कुल संक्रमितों के आंकड़े अब 4500 के पार हैं। रविवार को जिले में आठ कारोना संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि बिना मास्क घूम रहे लोगों के कारण अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने इसके बावजूद स्थानीय लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खुलेआम बिना मास्क के बाजार में घूम रहे हैं। नतीजतन कोरोना संक्रमण का प्रभाव दिन पर दिन देखने को मिल रहा है। जिले में लापरवाही इस कदर बढ़ गई है कि कोरोना संक्रमण को रोक पाना फिलहाल संभव नहीं लगता। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जिले में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4531 हो गई है। वहीं अब मात्र 31 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अबतक कुल 4470 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है।