परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पिर्नथु कला गांव में मंगलवार को जमीन पर दीवाल जोड़ने को लेकर दो पाटीदारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी. इसी बीच पिर्नथु कला गांव निवासी स्व. नवाब सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बिंदा सिंह की सिर पर किसी गंभीर चीज से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. इधर घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची दरौंदा थाने की पुलिस ने बिंदा सिंह के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पिर्नथु कला में मकान के आगे दीवाल जोड़ने को लेकर एक पक्ष तथा दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो रहा है. एक पक्ष का कहना था कि उक्त जमीन हमारी है तो वहीं दूसरी पक्ष के द्वारा उस जमीन को अपना होने की दावेदारी की जा रही थी. बात विवाद बढ़ता गया और तू-तू मैं-मैं के बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया. जिसमें छोटेलाल साह के पक्ष ने दूसरे पक्ष के बिंदा सिंह के सिर पर किसी गंभीर चीज से हमला कर दिया. इस घटना में मौके पर ही बिंदा सिंह की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही यह तय हो पाएगा की बिंदा सिंह की हत्या किस चीज से की गई है. मौत की सूचना के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि कि क्या किया जाय. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. बिंदा सिंह की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं. बताते चलें कि बिंदा सिंह गांव में ही मजदूरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. बिंदा को चार लड़की तथा तीन लड़के है. जिसमें से दो लड़की की शादी कर दी है. वही तीन लड़कों में दो लड़के बाहर में इसी जगह नौकरी करते हैं. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अभी इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस उक्त आरोपी को पकड़ जेल भेज देगी.
दीवार जोड़ने के विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या, कोहराम
विज्ञापन