परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र के बंथू श्रीराम गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर पंचायती के दौरान दो पक्ष में हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। मृतक रामप्रवेश भगत (65) है। पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बंथू श्रीराम गांव निवासी रामप्रवेश भगत अपने भतीजा शत्रुघ्न भगत को करीब 9 साल पहले 15 धुर जमीन रजिस्ट्री किया था। उसके बाद शत्रुघ्न भगत ने बलपूर्वक और 2 कट्ठा जमीन कब्जा कर लिया है। रामप्रवेश भगत के बार-बार कहने के बाद भी शत्रुघ्न जमीन को नहीं छोड़ रहा रहा है। इसको लेकर रविवार की सुबह चंदौली गंगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पंचायती में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि शत्रुघ्न भगत के घर 4 जून को तिलक व 8 को लड़के की बरात निर्धारित है इसलिए 10 जून को मापी कर मामले को सुलझा देने की बात हुई थी। इस बात को शत्रुघ्न भगत एवं उनके परिवार के लोग नहीं माने। इस पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें एक पक्ष के मोहन भगत (65), दीपक भगत (21) एवं फूलेना भगत (60) घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल रामप्रवेश भगत (65) को उनके परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाने केदौरान रामप्रवेश भगत की रास्ते में मौत हो गई।इस सबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पंचायती के दौरान हुई मारपीट में वृद्ध की मौत, तीन घायल
विज्ञापन