परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में एक भवन में सबसे अधिक छह मतदान केंद्र जलालपुर के अपग्रेड उच्च विद्यालय कचहरी परिसर में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रखंड में एक मतदान वाले भवनों की संख्या 22 हैं। दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 53 हैं। तीन मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 5 हैं। चार मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 8 हैं। पांच मतदान केंद्र वाले भवन की संख्या 2 हैं, जबकि छह मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 1 हैं।
उन्होंने बताया कि 91 भवनों में 191 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 83 भवन विद्यालय का है, इसमें 178 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अन्य सरकारी आठ भवनों में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी 191 बूथों पर मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से रैंप, बिजली, शौचालय, पेयजल, फर्नीचर आदि उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश सभी संबंधित कर्मियों को दिया गया है।