परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के विभिन्न मतदान केंद्रों पर तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इस संबंध में बैठकों में नगर पंचायत से लेकर पंचायतों में पड़ने वाले मतदान केंद्रों की मरम्मत, रंग-रोगन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित प्रधानाध्यापकों तथा सेक्टर पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। कुछ प्रधानाध्यापकों द्वारा इस कार्य में मात्र कोरम पूरा किया गया है।
इसको गंभीरता से लेते हुए बीडीओ नंदकिशोर साह ने कहा कि एक दो दिनों के अंदर सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा। यदि किसी मतदान केंद्र पर खामियां पाई जाती हैं तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं संबंधित बीएलो, सेक्टर पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गोल घेरा बनाया जाएगा। सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज किया जाएगा।