चुनाव:- दारौंदा के मतदान केंद्रों को सैनिटाइज व गोला घेरा बनाने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति

0
Siwan Online banner

27 तक मतदान केंद्रों को सैनिटाइज व गोल घेरा बनाने का कार्य बनाने का आदेश

परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोविड-19 के बीच 3 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने विशेष तैयारियां शुरू कर दी है। इस मामले में दारौंदा के सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करने एवं शारीरिक दूरी पहचान चिह्न ( गोला) बनाने का दिशानिर्देश दारौंदा प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी किया गया है। इसके लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की टीम गठित की गई है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दारौंदा के सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज करने एवं शारीरिक दूरी पहचान चिह्न ( एक फीट का गोला घेरा) बनाने का दिशानिर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर तक इन मतदान केंद्रों में सैनिटाइज करने एवं शारीरिक दूरी पहचान चिह्न बनाने के लिए कहा गया है। 28 अक्टूबर तक सभी रिपोर्ट जिला में भेज दी जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि मजदूरों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करना होगा, इसके लिए नोडल पदाधिकारी बीईओ शिवजी महतो को बनाया गया है। इनके साथ सेक्टर पदाधिकारी, किसान सलाहकार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, पंचायत के कर्मियों आदि की प्रतिनियुक्त की गई है। उन्होंने बताया कि दारौंदा के मतदान केंद्र संख्या 187 से 313 एवं 64 सहायक मतदान केंद्रों को सैनिटाइज एवं शारीरिक दूरी पहचान चिह्न बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर चुना, सैनिटाइज आदि के संसाधनों को उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी प्रखंड नाजिर को दी गई है। इसके लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को पत्र भेजी है।