परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के आलोक में लगातार मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गुरुवार को स्वीप के तहत बलऊं ग्राम पंचायत के गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन (सरेया) की दीदियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। रैली के बाद गोली बनाकर शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए शपथ ली।
विज्ञापन
साथ ही इस दौरान समाज के अन्य वर्गों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। जीविका दीदियों ने आम मतदाताओं के साथ बैठक की, इसमें मतदान की महत्ता पर चर्चा की गई। इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्जेश कुमार वर्मा, क्षेत्रीय समन्वयक रवि कुमार पांडेय, सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार सिंह सहित काफी संख्या में जीविका दीदियों के साथ ग्रामीण जनता उपस्थित थे।