पटना: विधान परिषद की स्थानीय निकाय कोटे की 24 सीटों के लिए मतदान 4 अप्रैल को होगा, जबकि मतगणना 7 अप्रैल को होगी। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 9 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जबकि नामांकन की आखिरी तिथि 16 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी, जबकि 21 मार्च तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
विधान परिषद की 24 सीटें पिछले साल 16 जुलाई से रिक्त पड़ी हैं। चुनाव आयोग ने जारी सूचना में कहा है कि लोकल बॉडी के मतदाताओं के 97.56 प्रतिशत वोटर अस्तित्व में हैं, इस कारण चुनाव को लेकर कोई अड़चन नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के अधिकांश नगर निकायों के भंग होने के कारण और चुनाव की संभावना को देखते हुए माना जा रहा था कि एमएलसी चुनाव अगस्त के बाद संभव है। लेकिन चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद कयासों पर विराम लग गया है।