परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को ले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, रंगोली का आयोजन किया जा रहा है। इसी आलोक में रविवार को एसडीओ रामबाबू कुमार ने अनुमंडल कार्यालय में गुब्बारा छोड़ मतदाता जागरुकता रैली की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस गुब्बारे के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। एसडीओ ने कहा कि एक-एक मतदाताओं से अपील की जा रही है कि मतदान के दिन मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं मतदाताओं को कोई डरा-धमका रहा है तो सीधे अधिकारियों से शिकायत करें, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मतदाता जागरुकता रैली शहर के विभिन्न वार्डों में घूम मतदाताओं को भयमुक्त होकर तीन नवंबर को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एडीसनल एसडीओ कीसलय श्रीवास्तव, डीसीएलआर प्रवीण कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह, शिक्षक हरेंद्र कुमार, राकेश कुमार अकेला आदि उपस्थित थे।