परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की दस कंपनियां बुधवार को पहुंचेगी। उनके ठहरने और अन्य व्यवस्था को लेकर कोषांग द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला पुलिस के अतिरिक्त अर्द्वसैनिक बल के जवानों की तैनाती की जाएगी। आठों विधानसभा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बल और पुलिस ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। लोगों से आह्वान किया जाएगा कि वे निडर होकर स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान करें। वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिग की जाएगी।
वहीं पूर्व से ही पांच कंपनियां सिवान में मौजूद हैं जिनके द्वारा चेकिग सहित छापेमारी कार्य में लगाया गया है। शांति एवं सद्भावपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस सभी तैयारियां कर रही है। एसपी अभिनव कुमार ने बताया कि बुधवार को दस कंपनियां आ रही हैं। उनकी अलग-अलग जगहों पर तैनाती कर दी जाएगी। बल द्वारा फ्लैग मार्च, छापेमारी, चेकिग आदि कार्य होंगे। पूर्व से पांच कंपनियां जिले में मौजूद हैं।