परवेज़ अख्तर/सिवान:
तीन नवंबर को होने वाले चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है। आयोग के निर्देशों पर समस्त कार्यों को समय से पहले किया जा रहा है। विधानसभा निर्वाचन के मतदान को लेकर ईवीएम/बैलेट यूनिट में बैलेट पेपर लगाने व वीवीपैट में इंजीनियरों द्वारा शहर के डीएवी कॉलेज परिसर में सिबल लोडिग का कार्य व सीलिग का कार्य शुरू कर दिया गया है। तीन नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 28 अक्टूबर तक सभी कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा दिया गया है।
वहीं जिला प्रशासन की देखरेख में ईवीएम में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न को फीड करने का काम किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है कि सिबल लोड करते समय पूरी सतर्कता बरते और लोड होने के बाद उससे निकली पर्ची से मिलान कर लें, ताकि कोई दिक्कत ना रहे। बताया कि स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपैट रखने वाले स्थान पर मार्किंग की जाएगी।