परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव को ले तीन नवंबर को होने वाले मतदान शत-प्रतिशत कराने को ले प्रशासन द्वारा मतदाताओं को तरह-तरह से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कभी बाइक रैली तो कहीं मतदाताओं से सीधा संपर्क कर मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर परिसर में भय मुक्त एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया गया। इस दौरान सेक्टर पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि मतदाताओं को भयमुक्त होकर तीन नवंबर को अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिए जागरूक करने के दौरान उन्हें हर हाल में मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया गया। उन्होंने बताया कि एक-एक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि यदि कहीं शरारती तत्वों द्वारा किसी तरह से किसी पक्ष में वोट डालने दबाव बनाया जा रहा है तो तुरंत थानाध्यक्ष या सेक्टर पदाधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचना दें, अवश्य कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थानाध्यक्ष व सेक्टर पदाधिकारी का नंबर मतदाताओं को उपलब्ध कराया गया। सेक्टर पदाधिकारी के नेतृत्व में शिक्षक भगवान राम, ध्रुवनाथ , ग्रामीण लखन पंडित, बाल्मीकि पासवान, रमाशंकर मांझी, राजनाथ चौधरी, मोख्तार मियां आदि ने समय से मतदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान पहले मतदान फिर जलपान, नून रोटी खाएंगे मतदान करने जाएंगे आदि का नारा लगाया गया।