हुसैनगंज में 8 अक्टूबर को 15 पंचायतों के 192 बूथों पर चुनाव होंगे

0
  • डीडीसी व डीपीआरओ ने केन्द्र का लिया जायजा
  • प्रखंड के प्रत्येक बूथ पर पांच ईवीएम लगाई जाएगी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज प्रखंड में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर है। एमएस हाई स्कूल में बनाए हुए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र पर सीलिंग का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। 8 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर डीडीसी दीपक सिंह व डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता वितरण केंद्र पहुंचे। वहां मतदान सामग्री के वितरण व सीलिंग संबंधित कार्यों का जायजा लिया। बीडीओ राकेश कुमार चौबे से चुनावी तैयारियों संबंधित आवश्यक जानकारियां लीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीडीओ ने बताया कि 8 अक्टूबर को 15 पंचायतों के 192 बूथों पर चुनाव होंगे। जिसके लिए सीलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रत्येक बूथ पर चार ईवीएम की व्यवस्था की गई है। वहीं मड़कन पंचायत में मुखिया प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर प्रत्येक बूथ पर पांच ईवीएम लगाई जाएगी। कुल मिलाकर 780 ईवीएम मशीनों से पंचायत चुनाव कराया जाएगा व प्रत्येक पंचायत के लिए 10 ईवीएम अतिरिक्त रखी जाएंगी। वहीं बैलेट पेपर का कार्य पूरा हो चुका है और मतदाता सूची जल्द ही बीएलओ द्वारा मतदाताओं को सौंपी जाएगी।