रेवेन्यू बढ़ाने पर कंपनी का विशेष जोर
परवेज अख्तर/सीवान :- नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए रविवार यानी 24 जून को बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर खोलने का निर्णय लिया है. कंपनी का मनना है कि कामकाजी लोगों के लिए अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन बिल जमा करने में सहूलियत होगी. विद्युत कार्यपालक अभियंता (सप्लाई) अंकित कुमार ने बताया कि कंपनी का जोर रेवेन्यू बढ़ाने पर है. उन्होंने कहा कि 24 जून, रविवार को शहरी और सीवान ग्रामीण काउंटर खोलने का निर्देश संबंधित सहायत विद्युत अभियंता को दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मैरवा और महाराजगंज के सहायक विद्युत अभियंता को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है. विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि कंपनी बिल बकायेदारों को बख्शने के मूड में कंपनी नहीं है. उन्होंने बताया कि अब वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जायेगा, जिनका बकाया एक माह से अधिक का है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]