गुठनी में अनियंत्रित कार की ठोकर से बिजली खम्भा व गुमटीनुमा दुकाने क्षतिग्रस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: रविवार अहले सुबह एक अनियंत्रित कार ने गुठनी चौराहे पर मैरवा मुख्य मार्ग में अवस्थित गुमटी में संचालित दुकानों को तोड़ते हुये बिजली के खंभे से जा टकरायी. जिससे बिजली का खंभा व तार टूट कर गिर गया. बिजली का खंभा टूटते ही पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो गयी और रविवार दोपहर तक ठप रही. विभाग के कनीय अभियंता योगेश कुमार ने संबंधित कार व उसके चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिये थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि 4 अप्रैल की अहले भोर में सूचना मिली कि गुठनी चौराहे पर टाटा टैगो कार से 11 केवी एचटी का पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे पांच घंटे से बिजली सप्लाई बंद है. जिस कारण एनबीपीडीसीएल को 45653 का रुपये का नुकसान हुआ है. कार का चालक तेजी व लापरवाही से कार चला रहा था जिससे यह घटना हुयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार अहले सुबह यूपी के तरफ से एक कार काफी स्पीड से आया और गुठनी चौराहे से मैरवा के तरफ ज्योहीं मुड़ा की अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराते हुये तीन पान बिस्कुट व मुर्गा के गुमटी को तोड़ते हुये सड़क किनारे लोहे के गटर से फस गया. वाहन मालिक स्थानीय क्षेत्र का निवासी है जिसमें तुरंत ट्रैक्टर लाकर गाड़ी को निकलवा ले गया और एक दुकानदार को कुछ क्षतिपूर्ति दें दिया. ग्रामीणों का कहना है कि थाना थोड़ी ही दूरी पर है. बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. यहीं बात कनीय अभियंता ने भी बताया कि हमने घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष को सूचित कर दिया था. जिन लोगों का दुकान क्षतिग्रस्त हुआ है, उनमें बब्लू पटेल, तेजू सिंह व क्यामुद्दीन अंसारी शामिल हैं. इस दुर्घटना से रविवार दोपहर तक बिजली सप्लाई नहीं हो सकी. जिससे पूरे गुठनी प्रखंड वासियों को काफी परेशानियों सामना करना पड़ा.