बिजली बिल सुधार कैंप में मात्र 280 आवेदन आए

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिजली बिल में सुधार को लेकर अब प्रत्येक माह के शुक्रवार को कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप के माध्यम से ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बिल संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए शुक्रवार को विद्युत विभाग की ओर से तीन जगहों पर कैंप लगाए गए थे। इसमें सिवान शहरी सबडिवीजन में 30, मैरवा सबडिवीजन में 50 व सिवान ग्रामीण सबडिवीजन में 200 आवेदन आए, इसमें 280 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।मिली जानकारी के अनुसार शिविर में बिजली बिल से संबंधित जिन समस्याओं पर सुनवाई की जानी है उनमें बिल लॉक होना, मीटर रीडिग में गड़बड़ी, भुगतान की गई राशि का समायोजन न होना, मीटर रीडिग के आधार पर बिल न आना आदि शामिल हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को बिल सुधार के लिए कैंप लगाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali