- 30 लोगों को थमाया गया दस दिनों का डिस्कनेक्शन नोटिस
- बगैर बकाया रुपए जमा किए बिजली जलाने पर एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के स्टेशन रोड, दक्खिन टोला, पुरानी किला, कंधवारा व नवलपुर के आसपास के मोहल्लों में बिजली कम्पनी ने डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान करीब सात लाख बकाया रखने वाले 29 लोगों का बिजली कनेक्शन काटा गया। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने कहा कि कम्पनी मुख्यालय के निर्देश पर सघन डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। कनेक्शन कटने के बाद बगैर बकाया रुपये जमा किए और बिना आरसी रसीद के बिजली जलाने पर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में स्टेशन रोड, पुरानी किला व दक्खिन टोला में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्यारह बड़े बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। इन लोगों पर दो लाख 68 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया है।
वहीं स्टेशन रोड, पुरानी किला व दक्खिन टोला में छह लोगों को डिस्कनेक्शन नोटिस दिया गया। इन छह बकाएदारों पर करीब एक लाख 30 हजार रुपए का बकाया है। जबकि सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार ने नई किला, नवलपुर व नवलपुर तकिया में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान एक लाख 75 हजार बकाया पर ग्यारह लोगों का कनेक्शन काटा गया। वहीं दो लाख पांच हजार बकाया रखनेवाले पन्द्रह लोगों को नोटिस भी दिया गया। दूसरी ओर सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में कंधवारा मौजे में सात बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया। इन लोगों पर दो लाख 60 हजार रुपये का बिजली बिल बकाया है। वहीं जेई ने नौ लोगों को डिस्कनेक्शन नोटिस भी थमाया। नोटिस पाने वालों पर एक लाख 76 हजार का बिल बकाया है।