परवेज अख्तर/सिवान : कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पताल पूरी तरह अलर्ट मोड में है। ओपीडी को बंद कर दिया गया है, जबकि इमरजेंसी सेवा के लिए चिकित्सक अस्पताल में मौजूद हैं। लोगों से कहा गया है कि वह घर ही में रहें। छोटी-मोटी बीमारी को लेकर घर से नहीं निकलें, बल्कि घर में बैठे ही चिकित्सक से फोन पर संपर्क कर चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करें। स्वास्थ्य कर्मी कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं। इसके लिए दो टीम बनाई गई हैं। टीम में एक चिकित्सक और एक पारा मेडिकल कर्मी शामिल शामिल हैं। इस संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधक अरविंद कुमार राय ने बताया कि विदेश या दूसरे प्रांतों से आने वाले लोगों की जानकारी मिलते ही टीम वहां जा रही है और उस व्यक्ति की जांच कर रही है। रेफरल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाए गए हैं जिसमें दो बेड हैं। उधर प्रधान सचिव
द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रत्येक अस्पताल में पांच बेड वाले आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को ले अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू
विज्ञापन