बांका: बांका के आनंदपुर ओपी में कांच की बोतले नाव बनी दिखाई दीं। जो शराबबंदी की पोल खोलने लगीं। ये कांच की बोतलें शराब की थीं। शनिवार रात से हो रही बारिश के बाद नदी नाले में पानी भर गया है। वहीं इसी नाले में आनंदपुर थाना के बगल एक गढ्ढे में नाली के पानी के साथ बड़ी संख्या में शराब की बोतल बह कर आ रही है। इसे देखने के लिए आम लोग भी जमा हो रहे हैं।
विज्ञापन
बताया जाता है कि आसपास बड़ी संख्या में शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। बारिश में जमा बोतल को नाली में डाल कर बहने छोड़ दिया गया। ताकि कारोबार पकड़ में नहीं आ सके। इसकी जानकारी धीरे-धीरे पुलिस तक पहुंच गई। इसके बाद पुलिस यह पता लगा रही है कि बोतल किसके घर या दुकान से नाली में बहाया गया है।