परवेज अख्तर/सिवान : इनौस (इंकलाबी नौजवान सभा) के इकाई दरौली के कार्यकर्ताओं द्वारा दरौली में उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की मांग को लेकर शुक्रवार को कपिल की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन के बाद इनौस का एक शिष्टमंडल बीडीओ लालबाबू पासवन को छह सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। धरना को संबोधित करतेहुए ऐपवा नेत्री मालती राम ने कहा कि आजादी के 71 साल बाद भी आज तक उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज नहीं खोला गया।,जिसके चलते इस प्रखंड के छात्र-छात्राएं डिग्री की शिक्षा के लिए पचास किलोमीटर जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। खासकर लड़कियां मैट्रिक पास कर अभाव मे पढ़ाई बंद कर देनी पड़ती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों की प्रतिभा कुंठित हो जाती है। बीडीओ को सौंपे छह सूत्री मांगों में दरौली मे उच्च स्तरीय एवं तकनीक शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज खोला जाए, प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों मे अनुपात के हिसाब से शिक्षकों की पदस्थापना किया जाए, सरकारी शिक्षण संस्थानों का निजीकरण पर रोक लगाई जाए, शिक्षित बेरोजगारों को पांच हजार रुपये भत्ता दिया जाए, मिड डे मिल में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए एवं रामपुर मध्य विद्यालय सहित सभी विद्यालयों मे परिभ्रमण की राशि खर्च नहीं हुआ है उस राशि से तत्काल छात्रों का परिभ्रमण कराई जाए। इस अवसर पर मुखिया लाल बहादुर भगत, शर्मानंद यादव सहित काफी संख्या में इनौस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
डिग्री कॉलेज खोलने को लेकर इनौस ने दिया धरना
विज्ञापन