EOU की छापेमारी, थानेदार निकला करोड़पति, आय से 75 प्रतिशत अधिक निकली संपत्ति, 11 बैंक खाता सील….

0

पटना: अवैध बालू खनन मामले में वर्तमान के जक्कनपुर और तत्कालीन बख्तियारपुर थानेदार कमलेश प्रसाद शर्मा के तीन ठिकानों पर EOU ने आज छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो फ्लैट की जानकारी मिली। दोनों फ्लैट पत्नी रश्मी शर्मा के नाम पर है। साथ में थानेदार की पत्नी के बैंक खाता में जमा 9280770 रुपये की जानकारी मिली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

EOU के अनुसार अपनी नौकरी काल में जितनी आय होनी चाहिए थी उससे 75 प्रतिशत अधिक आय इनके पास से मिली। EOU के अनुसार थानेदार के पास 20312570 की चल-अचल संपत्ति का पता चला है। थानेदार के 11 बैंक खाता को फ्रीज कर लिया गया है। साथ में एक लाकर को भी फ्रीज किया गया है। इन खातों और लाकर के जांच के बाद ही और संपत्ति…जेवरात व जमीन के कागजात के बारे में पता चलेगा।

आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने कांड संख्या 22/ 2021 29 अक्टूबर को दर्ज किया। इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद जक्कनपुर के थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा के आरा गार्डन स्थित श्रेया अपार्टमेंट 104 नंबर एवं कार्यालय तथा मकेर सारण स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गयी थी।