पटना: बिहार में लगातार बालू के अवैध खनन को लेकर कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज एक बार फिर से आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा एक बड़े अधिकारी के ठिकानों पर कार्रवाई की गई है। बताया गया कि EOU ने बिहटा के तत्कालीन अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है।
अंचलाधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने आज से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस संबंध में बीते गुरुवार को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। जिसके बाद आज आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई करने के लिए पहुंची है।
उक्त कार्रवाई आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में की जा रही है। जिसमें भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ गांव स्थित पैतृक आवास तथा पटना रूपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित रंजन पथ स्थित आवास पर छापेमारी की जा रही है बताया जा रहा है कि अंचलाधिकारी लाखों रुपए की संपत्ति होने की जानकारी मिली है।