पटना: बड़ी खबर आर्थिक अपराध इकाई से आ रही है, जहां एक भ्रष्ट डीएसपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। बालू खनन के अवैध कारोबार में लिप्त रहे रोहतास के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के 2 ठिकानों पर ई ओ यू की रेड जारी है।
विज्ञापन
आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई सुबह से ही छापेमारी में जुटी है। EOU ने 7 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया।इसके बाद आज बक्सर स्थित पैतृक आवास और पटना के सूर्य विहार कॉलोनी आशियाना नगर स्थित आवास में तलाशी ली जा रही है।
बता दें बालू खनन में लिप्त रहने के आरोप में जुलाई 2021 में ही 4 एसडीपीओ, 2 जिलों के एसपी, कई अंचलाधिकारी, डीटीओ, डेढ़ दर्जन थानों के थानाध्यक्ष पर सरकार ने कार्रवाई की थी। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई भ्रष्ट अफसरों की संपत्ति की जांच कर रही है।