परवेज़ अख्तर/सिवान:
शुक्रवार को दरौली प्रखंड मुख्यालय पर सामाजिक अधिकारिता शिविर एवं निशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन कर दिव्यांगों के बीच उपकरणों की वितरण की गई समारोह का उद्घाटन उप समाहर्ता अंचल अधिकारी आनंद कुमार गुप्ता प्रखंड प्रमुख रूपा देवी जिला परिषद सदस्य पति ओम प्रकाश गुप्ता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान पिछले साल 2019 में आवेदन किए गए लाभार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार के उपकरण का वितरण किया गया जिला पार्षद पति श्री गुप्ता ने बताया कि जो दिव्यांगजन आवेदन नहीं कर सकते हैं वह अब उपकरण पाने के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन पत्र प्रखंड कार्यालय में जमा होगा इसके बाद उन्हें भी उपकरण वितरण किया जाएगा वही अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ सभी दिव्यांगों को निश्चित रूप से मिलेगी. इस समारोह के दौरान किसी दिव्यांग से शादी करने और दोनों दिव्यांगों के आपस में शादी करने पर भी मिलने वाली सहायता राशि का भी वर्णन किया गया बताया गया कि किसी दिव्यांग की शादी होती है तो सरकार द्वारा ₹100000 की सहायता राशि दी जाती है जबकि दोनों दिव्यांग आपस में शादी करते हैं तो दोनों को एक-एक लाख किया ने कुल ₹200000 की सहायता राशि सरकार द्वारा मुहैया कराई जाती है.