परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में 3 से 9 अक्टूबर के बीच कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा ली गई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दूसरे दिन मंगलवार को जारी रही। जिले के विभिन्न संकुलों पर शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते देखे गई। यह जांच 30 अक्टूबर तक चलेगा। लकड़ी नबीगंज के किशुनपुरा संकुल काशिफ इसरार के नेतृत्व में कापी जांच की जा रही है। वहीं रघुनाथपुर के आठ संकुलों पर करीब दो सौ शिक्षक उतर पुस्तिकाओं की जांच में लगे हैं। गभीरार संकुल प्रभारी मनोज कुमार भगत ने बताया कि गंभीरर, टारी, मुरारपट्टी, नवादा, कन्हौली, राजपुर, करसर, चकरी संकुलों पर उतर पुस्तिकाओं की कार्य चल रही है। उन्होंने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय गभीरार में शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार भगत, अजय कुमार तिवारी, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय प्रसाद, रामनाथ, अवधेश यादव विजय राम सहित अन्य शिक्षक लगे हुए हैं। इसके अलावा दारौंदा, जीरादेई, हसनपुरा, बसंतपुर, भगवानपुर समेत अन्य प्रखंड के संकुलों में काफी जांच की जा रही है।
जिले के सभी संकुल केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी
विज्ञापन