परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा पेट्रोल पंप के सामने 13 फरवरी को सब्जी खरीदने के दौरान जाली नोट के साथ ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया था, जबकि उसके दो साथी खेत के रास्ते भागने में सफल हो गए थे। इसमें एक को सब्जी व्यवसायी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। इसके बावजूद पुलिस अब तक उसके अन्य साथियों को नहीं पकड़ पाई है। जबकि पुलिस दावा कर रही है कि शीघ्र ही फरार दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि सिवान- पैगंबरपुर पथ पर दारौंदा के बालबंगरा पेट्रोल पंप के सामने बालबंगरा निवासी मुन्ना गिरि 13 फरवरी की शाम सब्जी बेच रहा था। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक सब्जी खरीदने के लिए कुछ युवक आए। इस दौरान उसमें एक आरोपित ने 20 रुपये की सब्जी खरीदा और सौ रुपये का जाली नोट थमा दिया था। इसके बाद जाली नोट की पहचान होने के बाद मुन्ना गिरि शोर मचाना शुरू कर दिया तभी काफी संख्या में आसपास के एकत्रित हो गए तथा उक्त तीनों युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर खेत की पगडंडी के सहारे भागने में सफल हो गए। इस दौरान जाली नोट देने वाला युवक पकड़ गया जिसे लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी नेपतुल्लाह अंसारी के रूप में हुई थी। थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि उक्त दोनों युवकों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी। उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
एक माह बाद भी जाली नोट मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी
विज्ञापन