सिसवन के हुसैना बंगरा डकैती प्रकरण में तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा गांव में डकैती की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. पुलिस लगातार अंधेरे में तीर चलाकर घटना में शामिल बदमाशों की तलाश करने में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी व सर्विलांस के जरिए बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. लेकिन पुलिस की यह धीमी चाल नागरिकों के मन में प्रश्नचिह्न बना रही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बता दें कि पुलिस ने पर्दाफाश के लिए कई टीमें लगाई हुई हैं तथा इस मामले में कई सिंदिग्धो से शक के आधार पर भी पूछताछ कर चुकी है. जिसके बाद पुलिस के हाथ कोइ ठोस सबूत नहीं लगा हैं. बता दें कि बीते शनिवार कि रात थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मी फतेह सिंह के घर में घुसकर 8 से 10 नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को बंधक बनाकर डकैती डाली थी. जिसमें 50 हज़ार नगद सहित करीब 10 लाख रुपये के जेवरात लूटकर ले गए थे. जिसके बाद एसपी अशोक सिन्हा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों को घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया था.