परवेज अख्तर/सिवान: शहर की सड़कों पर जाम में फंसी गाड़ियों की लंबी कतारें हर दिन की बात हो गई हैं। जाम के कारण रोजाना ही लोगों को फजीहत झेलनी पड़ती है। घंटों जाम में फंस कर लोग परेशान होते हैं। जाड़ा, गर्मी बरसात, मौसम में परिवर्तन तो हो जाता है, लेकिन शहर की सड़कों पर ट्रैफिक को लेकर व्यवस्था में एक दशक बाद भी कोई बदलाव नहीं हो पाया। मुख्य सड़क पर सप्ताह के सातों दिन कार्यालय समय में जाम आम बात है। प्रशासन अधिकारी शहर की सड़कों पर जाम की मुख्य वजह अतिक्रमण को मानते हैं, लेकिन अतिक्रमण हटवाने वाले जिम्मेदार ही इसको लेकर कोरम पूरा करने का काम करते हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाधिकारी के स्तर से टीम का गठन किया गया और अभियान चलाया गया, कई जगह स्वयं डीएम ने ही इसकी कमान संभाली, लेकिन शहर में समय के साथ अभियान पर जाम भारी पड़ गया।
हर दिन जाम के कारण लोग होते हैं घंटों लेट
शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण लोगों को अपने समय से गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शहर के जेपी चौक से बबुनिया मोड़ की दूरी लगभग आधा किलोमीटर होगी और सड़क पर जाम ना रहे तो यहां पहुंचने के लिए किसी भी वाहन से 10 मिनट काफी है, लेकिन जाम के कारण इतनी दूरी को तय करने में लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ती है। इस कारण लोग दिन में मुख्य पथ की जगह एप्रोच सड़कों का रुख कर लेते हैं।
जाम ने फिर से किया परेशान
मंगलवार को पूरे दिन शहर में जाम की समस्या रही। गोपलगंज मोड़ से लेकर पीदेवी मोड़ तक, थाना रोड, तेलहट्टा बाजार, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, कागजी मोहल्ला सहित अन्य जगहों पर जाम की समस्या रही। लोग किसी तरह जाम से निजात पाने को परेशान रहे।